Wednesday, November 2, 2011

डाक्टर आनंद के दो शिशु गीत



मूँछ मूँछ ,भई, मूँछ
जिनकी ऊंची मूँछ
उनकी होती पूँछ
मूँछ मूँछ भई मूँछ
जिनकी नीची मूँछ
उनकी हो ना पूँछ
पूँछ पूँछ भई पूँछ
जिनकी कटती पूँछ
पूँछ मूँछ हो छूँछ
दो
कान कान भई कान
सुन सकते जो कान
जमा सकें वे ध्यान
कान कान भई कान
बहरें हों जो कान
छिन्न भिन्न हो ध्यान
छिन्न भिन्न हो ध्यान
जमा सकें ना ध्यान
परिसीमित हो ज्ञान
[सैंट जॉन :कनाडा :०२.११.२०११]

No comments:

Post a Comment