Friday, September 30, 2011

निकले करने सैर

अमेरिका का हूस्टन शहर
निकले करने सैर
लम्बी चौडीं सडको पर भी
रिंगें गाड़ी बैल
इतने वाहन धूमस काटें
चलना मुश्किल गैल
लाल बत्तियाँ रोक रोक कर
पूँछें सबकी खैर
डाउन टाउन में भी डाउन
हाल सुरंगें पूँछें
सातू नानू लगे नाचने
बैरों की लख मूंछें
पैसों का है खेल यहाँ सब
ना दोस्ती ना व्वैर
चारों ओर खडीं दीवारें
धरे अंगदी पाँव
आखें चकाचौंध हो जातीं
देख अनूठा गाँव
पूँछ रहा है गरीब-गुरबा
कहाँ धरतें हम पाँव
[हूस्टन :२०.०८.२०११]

No comments:

Post a Comment